Mandriva Linux संसाधन निर्देश - मैनड्रैकलिनक्स 2008 आवश्यक संरचना * पेन्टियम प्रोसेसर या समकक्ष * सीडीरॉम ड्राइव * कम-से-कम ३२ एमबी रैम, ६४ एमबी की संस्तुति की जाती है मैनड्रैकलिनक्स का संसाधन, लगभग सभी स्थितियों में, आपकी सीडीरॉम ड्राइव में संसाधन सीडी को डालने जैसा, और अपनी मशीन को पुनः आरम्भ करने जैसा ही सहज है । कॄपया निर्देश १ का हवाला लें । सूचना: * यदि आप मैनड्रैकलिनक्स के ७, ८ या ९ संस्मरणों की श्रंखला से अपने कम्प्यूटर को उन्नत कर रहे है, तो कृपया अपने सिस्टम का बैक-अप लेना ना भूलें । * पूर्ववर्ती संस्मरणों (७ से पहिले के) से अपग्रेड करने की अनुमति नहीं है । इस अवस्था में, आपको एक नये संसाधन को करना चाहिए ना कि एक अपग्रेड । ============================================================================ मैनड्रैकलिनक्स को निम्नलिखित विधियों से संसाधित किया जा सकता है: १। सीडी से सीधे बूट करके २। विण्डो से एक बूट फ़्लापी बना करके ३। अन्य संसाधन की विधियां ============================================================================ १। सीडी से सीधे बूट करके यह संसाधित सीडीरॉम बूट-योग्य है । लगभग सभी स्थितियों में, सिर्फ़ सीडी को ड्राइव में डालें और अपने कम्प्यूटर को पुनः आरम्भ करें । स्क्रीन पर दिखाये गये निर्देशों का पालन करें : संसाधन शुरू करने के लिए, [Enter] कुँजी या [F1] को अतिरिक्त सहायता हेतु दबाएँ । सूचना: कुछ लैपटापो पर (प्रोटेबल कम्प्यूटरों पर), हो सकता है कि तंत्र सीडी से बूट ना हो । ऐसी अवस्था में, आपको एक बूट फ़्लापी बनानी होगी । अधिक विवरण हेतु, निर्देश २ पढ़ें । ============================================================================ २। विण्डो से एक बूट फ़्लापी बना करके यदि आपका कम्प्यूटर सीडीरॉम से बूट नहीं हो सकता है, तो आपको एक बूट फ़्लॉपी निम्न विधि विण्डो के अन्तर्गत बनानी होगी: * सीडीरॉम को ड्राइव में डालें और "My Computer" आइकॉन को खोलें, सीडीरॉम ड्राइव आइकॉन पर माउस का दायाँ बटन क्लिक करे और "Open" का चयन करें । * "dosutils" निर्देशिका में जाएँ और "rawwritewin" आइकॉन पर डबल-क्लिक करे * फ़्लॉपी ड्राइव में एक खाली फ़्लॉपी डालें * "D:\images\cdrom.img" को "Image File" में से चुनें । (यदि आपकी सीडीरॉम ड्राइव "D:" है, अन्यथा "D:" को आवश्यकतानुसार बदलें । * "A:" को "Floppy Drive" प्रविष्टी में चुनें और फ़िर "Write" पर क्लिक करें । संसाधन आरम्भ करने हेतु: * सीडीरॉम को ड्राइव में डालें, साथ-साथ बूट फ़्लॉपी को भी, और फ़िर * कम्प्यूटर को पुनः आरम्भ करें। ============================================================================ ३। अन्य संसाधन की विधियां यदि किसी कारणवश पीछे बतायी गई विधियां आपकी आवश्यकतानुसार नहीं है (आप संसाधन करना चाहते है नेटवर्क से, पीसीएमसीआईऐ उपकरणों से या ...), तो भी आपको एक बूट फ़्लॉपी बनाने के आवश्यकता होगी: * लिनक्स (या अन्य आधुनिक यूनिक्स प्रणालियों) के अन्दर प्रॉम्पट पर टाइप करें: $ dd if=xxxxx.img of=/dev/fd0 * विण्डो के अन्तर्गत, निर्देश २ में बतायी गई विधि का पालन करें, परन्तु xxxxx.img का उपयोग करते हुए बज़ाय cdrom.img के । * डॉस के अन्तर्गत, यदि आपकी सीडी ड्राइव D: है, तो टाइप करें: D:\> dosutils\rawrite.exe -f install\images\xxxxx.img -d A यह बूट आकॄतियों की सूची है: +-----------------+------------------------------------------------------+ | cdrom.img | सीडी-रॉम से संसाधन | +-----------------+------------------------------------------------------+ | hd_grub.img | हार्ड-डिस्क के संसाधन (लिनक्स से, विण्डो से, या | | | राईज़रएफ़एस संचिका प्रणाली से) | | | आप अपने तंत्र के लिए यहाँ इसे संरचित कर सकते है: | | | http://qa.mandriva.com/hd_grub.cgi | +-----------------+------------------------------------------------------+ | network.img | एफ़टीपी/एनएफ़एस/एचटीटीपी से संसाधन | | | सूचना: जब बताया जाये, तब आपको network_drivers.img | | | को अपनी फ़्लॉपी ड्राइव में डालने की आवश्यकता होगी | +-----------------+------------------------------------------------------+ | pcmcia.img | पीसीएमसीआईऐ उपकरणों द्वारा संसाधन (चेतावनी, लगभग | | | सभी पीसीएमसीआईऐ नेटवर्क ऐडॉप्टरों को network.img | | | द्वारा अब सीधा समर्थन प्राप्त है) | +-----------------+------------------------------------------------------+ आप boot.iso को एक सीडीरॉम पर भी लिख और इससे बूट कर सकते है । यह सभी संसाधन विधियों, सीडीरॉम , नेटवर्क, तथा हार्ड-डिस्क का समर्थन करती है । ============================================================================ यदि किसी करणवश आपको डीफ़ाल्ट सचित्र संसाधन प्रक्रिया के साथ कोई समस्या है, तो आप एक टेक्ट्स विधाका उपयोग भी संसाधन हेतु कर सकते है इसे उपयोग करने के लिए, मैनड्रैकलिनक्स स्वागत स्क्रीन पर [F1] पर क्लिक करें, और फ़िर कामॉण्ड प्रॉम्पट पर text टाइप करें । यदि आपको अपने वर्तमान मैनड्रैकलिनक्स तंत्र के बचाव की आवश्यकता है, तो अपनी संसाधन सीडीरॉम (या किसी अन्य सम्बधित बूट फ़्लॉपी) को ड्राइव में डालें मैनड्रैकलिनक्स स्वागत स्क्रीन पर [F1] पर क्लिक करें, और फ़िर कामॉण्ड प्रॉम्पट पर rescue टाइप करें । और अधिक तकनीकी सूचना हेतु http://www.mandrivalinux.com/drakx/README पर देखें । ============================================================================ संसाधन के मुख्य घटनाक्रम निम्न है: 1. अपनी संसाधन सीडीरॉम (या यदि आवश्यक हो तो संसाधन फ़्लॉपी को) और अपनी मशीन को पुनः आरम्भ करें। 2. जब मैनड्रैकलिनक्स स्वागत स्क्रीन दिखाई देने पर [Enter] कुँजी को दबाएँ और सावधानी-पूर्वक दिए गए निर्देशों का पालन करें। 3. जब संसाधन सम्पन्न होने के उपरान्त सीडी-रॉम ड्राइव (और यदि कोई फ़्लॉपी डिस्क ड्राइव मे हो) से बाहर आ जाये, तो इसे बाहर निकाल लें; आपकी मशीन स्वतः ही पुनः आरम्भ हो जायेगी यदि किसी कारणवश ऐसा ना हो, तो इसे स्वंम पुनः आरम्भ करें । 4. मैनड्रैकलिनक्स आरम्भ हो जायेगा । बूट प्रक्रिया के समापन के उपरान्त, संसाधन के दौरान स्थापित उपयोगकर्ता खाते के अन्तर्गत या "root" की भांति आप अपनी मशीन में संत्र-आरम्भ कर सकते है । महत्वपूर्ण सूचना: "root" खाता, आपको आपके लिनक्स तंत्र पर असीमित अधिकार प्रदान करता है । इसे लिनक्स को संरचित करने या प्रबंध करने के अलावा उपयोग ना करें । प्रतिदिन उपयोग हेतु, एक सामान्य उपयोगकर्ता खाते का उपयोग करें जिसे आप "userdrake" टूल या "adduser" and "passwd" निर्देशों द्वारा संरचित कर सकते है । मैनड्रैकलिनक्स आपके लिए मंगलमय हो ! ============================================================================ अतिरिक्त सहायता हेतु, निम्न वेब-कड़ियो पर जाएँ: * वेब-सहायता http://www.mandrivaexpert.com/ पर * मैनड्रैकलिनक्स अशुद्धि-पत्र http://www.mandrivalinux.com/en/errata.php3 पर * मैनड्रैकलिनक्स सुरक्षा परामर्श http://www.mandriva.com/security/advisories/ पर * ऑन-लाइन प्रलेखन http://www.mandrivalinux.com/hi/fdoc.php3 पर * मैनड्रैक क्लब के ऑन-लाइन चर्चा सभाओं में शामिल होने या या पढ़ने हेतु http://club.mandriva.com पर * विपत्र-सूचियों में शामिल होने हेतु http://www.mandrivalinux.com/hi/flists.php3 पर * सहजता से खोजने-योग्य विपत्र-सूची लेखागारों हेतु http://marc.theaimsgroup.com/ पर * लिनक्स के लिए गूगल का उपयोग करते हुए इंटरनेट पर खोज http://www.google.com/linux * यूजनेट समूहो में खोज गुगल का उपयोग करते हुए http://groups.google.com/groups?group=comp पर ============================================================================