Mandrakelinux ============= ============================================================================ इस सीडीरॉम की विषय-वस्तुओं का सर्वाधिकार (C) २००३,२००४ द्वारा मैनड्रैकसॉफ़्ट एस०ऐ० (Mandrakesoft S.A.) और अन्य के पास सुरक्षित है । कॄपया वितरण की शर्तों हेतु प्रत्येक स्रोत पैकेज में पॄथक सर्वाधिकार सूचनाओं को देखें । मैनड्रैकसॉफ़्ट द्वारा सुरक्षित सर्वाधिकारों, साधनों/औजारों के वितरण की शर्तों को COPYING संचिका में सूचीबद्ध किया गया है । Mandrakelinux (मैनड्रैकलिनक्स) तथा इसके प्रतीक-चिह्न, मैनड्रैकसॉफ़्ट एस०ऐ० के व्यावसायिक नाम है । ============================================================================ १। निर्देशिका संरचना यह निर्देशिका निम्न प्रकार से संरचित की गई है:- |--> media/ | |--> main/ मुख्य बायनरी प्रकार के पैकेज | |--> contrib/ योगदान किये हुए बायनरी प्रकार के पैकेज | `--> media_info/ पैकेजों के बारे में सूचना (मेटा डाटा) |--> install/ | |--> extra/ संसाधन विज्ञापन आकृतियां | |--> images/ बूट आकृतियां | `--> stage2/ संसाधन की रैमडिस्क आकृतियां | `--> live/ संसाधन प्रोग्राम संचिकायें |--> isolinux/ आईसो बूट आकृतियां |--> doc/ विभिन्न भाषाओं में संसाधन सहायता संचिकायें |--> dosutils/ डॉस हेतु संसाधन उपयोग कार्यक्रम |--> misc/ स्रोत संचिकायें, संसाधन वृक्ष |--> VERSION वर्तमान संस्मरण संख्या |--> COPYING सर्वाधिकार सूचना |--> INSTALL.txt संसाधन के निर्देश `--> README.txt यह संचिका टेक्स्ट मोड में यदि आप एक विभाजन या एक एन०एफ़०एस विस्तार से प्रतिबिंबित हो रहे है, तो आपको सभी को संसाधन सम्बन्धित संचिकाओं हेतु "install/" निर्देशिका के अन्तर्गत, पैकेजों हेतु सभी को "media/" निर्देशिका के अन्तर्गत, साथ-साथ आइसो आकृतियों को "isolinux/" से लाने की आवश्यकता है । ============================================================================ २। संसाधन INSTALL.txt संचिका को देखें । ॥ महत्वपूर्ण अनूरूपता जानकारी ॥ मैनड्रैकलिनक्स को सीपीयू की गति के बेहतर उपयोग हेतु पेन्टियम-वर्ग (पेन्टियम(tm) और समकक्ष, ऐ०एम०डी० ऐथलॉन, पेन्टियम ४ इत्यादि) के लिए बनाया गया है, अतैव यह आई-३८६ और आई-४८६ पर आधारित कम्प्यूटरों पर नहीं चलेगा । हालांकि, इस सीपीयूओं हेतु संकलित एक विशेष संस्मरणडॉउनलोड हेतु हमारे सर्वरों और सस्ती सीडी-रॉमों पर उपलब्ध है । ============================================================================ ३। स्रोत सभी मैनड्रैकलिनक्स विशिष्ट पैकेज उनके स्रोत के साथ सोर्स-सीडी में (पॉवर-पैक संस्करण) में आते है । आप सभी स्रोत पैकेजों को हमारे एफ़०टी०पी) सर्वरों से डॉउनलोड कर सकते है। यदि आपके पास एक सुविधाजनक इंटरनेट पहुँच नहीं है तो मैनड्रैकसॉफ़्ट अल्प शुल्क लेकर आपको एक स्रोत लेखागार भेज सकता है । ============================================================================ ४। समर्थन जिनके पास वेब पहुँच है, जाँचे: * http://www.mandrakesoft.com/support विशेषकर, हमारी विपत्र सूचियों तक पहुँच यहाँ पर प्राप्त हो सकती है: * http://www.linux-mandrake.com/hi/flists.php3 यदि आपके पास कोई वेब पहुँच नहीं है, फ़िर भी आप मुख्य विपत्र सूची में नाम लिखा सकते है । नाम लिखाने के लिए, sympa@linux-mandrake.com को विपत्र भेजें और संदेश के मुख्य भाग में "subscribe newbie-hi" लिखें । ============================================================================ यदि आपने इस उत्पाद से साथ प्रलेखन प्राप्त नहीं किया है, तो मैनड्रैकलिनक्स पॉवर-पैक संस्मरण (जिसमें अनेकों मैनड्रैकलिनक्स सीडीयां + संसाधन व उपयोग कैसे करें पुस्तिका + संसाधन सहायता शामिल है) को हमारे निम्न ऑन-लाइन स्टोर से खरीद सकते है: * http://www.mandrakestore.com/ ============================================================================ ५। सम्पर्क मैनड्रैकसॉफ़्ट से यहाँ सम्पर्क किया जा सकता है: * http://www.mandrakesoft.com/company/contact